scriptCPET JEE-2018: प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर तो मिलेगा सालाना 25 लाख का पैकेज | CPET JEE-2018 how to make career in plastic technology and good salary | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

CPET JEE-2018: प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर तो मिलेगा सालाना 25 लाख का पैकेज

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) ने अपने देशभर के 28 कैंपस में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं।

May 21, 2018 / 09:35 am

सुनील शर्मा

career courses,Engineering college,courses,education news in hindi,plastic,education tips in hindi,career mantra,

plastic management technology

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) ने अपने देशभर के 28 कैंपस में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स को प्लास्टिक टेक्नोलॉजी से जुड़े डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का चयन सीपेट जेईई 2018 परीक्षा के आधार पर होगा। इनमें प्रवेश लेने के लिए 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट को दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे बड़ी बात आने वाले समय में प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को देखते हुए कंपनियां प्लास्टिक टेक्नलोजी में डिग्री लेने वाले ग्रेजुएट्स को सालाना 25 लाख रुपए तक का सैलेरी पैकेज ऑफर कर रही है।
इन कोर्सों में होगा एडमिशन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टैस्टिंग
– योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री के साथ बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक टैस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल
– योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है।
पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन विद कैड/कैम
– योग्यता: सीपेट से ३ साल का डिप्लोमा करना अनिवार्य।

डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी
– योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी।

डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
– योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी।
यहां करें आवेदन: https://eadmission.cipet.gov.in/cipet/?p=registration

यहां हैं कैंपस
ग्वालियर, चेन्नई, अहमदाबाद, अमृतसर, कोच्चि, औरंगाबाद, अगरतला, बद्दी, बालासोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, गुरुगाम, हल्दिया गुवाहाटी, मदुरै, देहरादून, मुर्थल, हैदराबाद, हाजीपुर, इम्फाल, जयपुर , लखनऊ, मैसूर, रायपुर , रांची, वलसाड़ और विजयवाड़ा में कैंपस हैं।
यहां से लें जानकारी
यहां नोटिफिकेशन देखें :
https://www.cipet.gov.in/academics/admission-advt/CIPET_JEE_Advt_English_R.jpg

विस्तृत जानकारी के लिए देखें : https://eadmission.cipet.gov.in/index.php/2018/04/26/cipet-online-admission-how-to-apply/#

आवेदन करने की अंतिम तिथि:
27 जून, २०१८
सीपेट जेईई २०१८ की तिथि :
०१ जुलाई २०१८
कोर्सेज शुरू होने की तिथि :
०१ अगस्त, २०१८

Hindi News / Education News / Career Courses / CPET JEE-2018: प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर तो मिलेगा सालाना 25 लाख का पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो