पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टैस्टिंग
– योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री के साथ बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक टैस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल
– योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री होना अनिवार्य है।
– योग्यता: सीपेट से ३ साल का डिप्लोमा करना अनिवार्य। डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी
– योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी। डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
– योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी।
ग्वालियर, चेन्नई, अहमदाबाद, अमृतसर, कोच्चि, औरंगाबाद, अगरतला, बद्दी, बालासोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, गुरुगाम, हल्दिया गुवाहाटी, मदुरै, देहरादून, मुर्थल, हैदराबाद, हाजीपुर, इम्फाल, जयपुर , लखनऊ, मैसूर, रायपुर , रांची, वलसाड़ और विजयवाड़ा में कैंपस हैं।
यहां नोटिफिकेशन देखें :
https://www.cipet.gov.in/academics/admission-advt/CIPET_JEE_Advt_English_R.jpg विस्तृत जानकारी के लिए देखें : https://eadmission.cipet.gov.in/index.php/2018/04/26/cipet-online-admission-how-to-apply/# आवेदन करने की अंतिम तिथि:
27 जून, २०१८
सीपेट जेईई २०१८ की तिथि :
०१ जुलाई २०१८
कोर्सेज शुरू होने की तिथि :
०१ अगस्त, २०१८