इस कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट है। इसे करने के बाद आप कंप्यूटर के बेसिक में एक्सपर्ट हो जाएंगे। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के समय में पूरा हो जाता है। 10वीं पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। विभिन्न प्राइवेट और सरकारी संस्था में कंप्यूटर की बेसिक समझ रखने वाले लोगों को काम मिल सकता है। CCC के लिए आपको 4-8 हजार रुपये लग सकते हैं।
डाटा इंट्री के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आज के युग में लगभग हर क्षेत्र का डाटा कंप्यूटर पर फीड किया जाता है। ऐसे में इस कोर्स को करने से आपको प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में काम मिल सकता है। यह भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जो 3 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है।
O’ लेवल का मतलब ऑर्डनरी लेवल होता है। यह कोर्स आप NIELIT से कर सकते हैं। कोर्स के पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। आवदेन करने के लिए student.nielit.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।