scriptCompetitive Exams After 12th: 12वीं के बाद कौन-कौन सा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं? | Competitive Exams After 12th, Top 6 Competitive Exams in Hindi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Competitive Exams After 12th: 12वीं के बाद कौन-कौन सा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं?

12वीं के बाद बच्चे अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि आगे भविष्य बनाने के लिए क्या विकल्प चुनें। बहुत से छात्रों को विभिन्न कोर्स की जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 6 प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताएंगे

Feb 25, 2024 / 05:27 pm

Shambhavi Shivani

competitive_exams_after_12th.jpg

Competitive Exams After 12th

Competitive Exams After 12th: बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। कई परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। ऐसे में जिन्होंने 12वीं की परीक्षा दे ली है उनके मन में बड़ा सवाल ये है कि अब आगे क्या करें। आज हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। 12वीं के बाद बच्चे अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि आगे भविष्य बनाने के लिए क्या विकल्प चुनें। बहुत से छात्रों को विभिन्न कोर्स की जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 6 प्रतियोगी परीक्षाओं (6 Competitive Exams) के बारे में बताएंगे, जिनकी तैयारी आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

आईआईटी जेईई (Joint Entrance Exam) का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे निकालने के बाद आपको इंजीनियरिंग के लिए भारत के टॉप आईआईटी कॉलेज में एड्मिशन मिल सकता है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराई जाती है, आईआईटी जेईई-मेन्स और आईआईटी जेईई- एडवांस्ड। इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। हालांकि, बहुत कम ही छात्र चयनित होकर अच्छा कॉलेज चुन पाते हैं।

यह भी पढ़ें
12वीं के बाद विदेश में बनाना चाहते हैं करियर, करें इन परीक्षाओं की तैयारी


भारत में स्नातक स्तर पर MBBS करने के लिए प्रवेश परीक्षा NEET देना अनिवार्य है। 12वीं या 12वीं के बाद से ही छात्र नीट की तैयारी में जुट जाते हैं। अभी भारत में एम्स को छोड़कर शेष सभी कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला पाने के लिए नीट की परीक्षा देनी होती है। आईआईटी जेईई की तरह ही इस परीक्षा में भी हर साल लाखों की तादाद में छात्र बैठते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की तैयारी भी 12वीं के बाद की जा सकती है। यूपीएससी क्रैक करने के बाद आईएएस, आईपीएस, आईईएस और आईएफएस अधिकारी के रूप में चयन होता है। यूपीएससी को भारत के टॉप 10 कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें
Optional Subjects: UPSC में भूल से भी न चुनें ये ऑप्शनल सब्जेक्ट्स



लॉ में अपना करियर बनाने के लिए क्लैट (CLAT- Common Law Admission Test) देना होता है। यह भी एक प्रवेश परीक्षा जैसा है। इसमें सफल होने के बाद आप लॉ के अच्छे कॉलेज चुन सकते हैं। लेकिन कुछ लॉ कॉलेज हैं तो प्रवेश लेने के लिए LSAT पर भरोसा करते हैं। यह परीक्षा वर्ष में एक बार ही आयोजित की जाती है और ऑफलाइन होती है।

सीए परीक्षा (Common Admission Test) के जरिए आप आईआईएम में दाखिला पा सकते हैं। आईआईएम उन संस्थाओं में से एक है जो आपको लाखों का पैकेज दिलाने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें
Indian Navy Recruitment 2024: आपके पास भी है ये डिग्री तो 10 मार्च से पहले भरें फॉर्म


SSB द्वारा सेना, नौसेना और वायु सेना में युवाओं की भर्ती के लिए NDA (National Defence Academy) की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। NDA की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो चरणों में होती है, लिखित और साक्षात्कार। साक्षात्कार SSB द्वारा ली जाती है, जिसमें युवाओं का ऑन-ग्राउंड प्रदर्शन कौशल देखा जाता है। इसके बाद फाइनल चयन होता है।

Hindi News / Education News / Career Courses / Competitive Exams After 12th: 12वीं के बाद कौन-कौन सा करियर ऑप्शन चुन सकते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो