12वीं में अगर आपने कॉमर्स विषय चुना है तो आप बीकॉम, बीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्लूए कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं और साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax Ki Padhai) की पढ़ाई भी कर सकते हैं। एसएससी/सीजीएल (SSC/CGL) के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर बना जा सकता है।
यह भी पढ़ें
कैसे बनें Income Tax Officer और क्या होगी सैलरी? यहां पढ़ें
आज के समय में कॉमर्स (Commerce Related Courses) की पढ़ाई को भी साइंस की तरह महत्व दिया जा रहा है। कॉमर्स की पढ़ाई में छात्रों को मार्केटिंग स्किल के बारे में बताया जाता है। साथ ही उन्हें व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, लेखा, अर्थशास्त्र के बारे में भी जानकारी दी जाती है।