इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses) में दाखिला लेने के लिए 12वीं में अच्छे अंक लाने होते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हर छात्र का रिजल्ट अच्छा हो पाए। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे करियर ऑप्शन (Career Options After 12th) जिससे आपका भविष्य संवर जाएगा।
यह भी पढ़ें
बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी में हासिल की 99वीं रैंक
फैशन डिजाइनिंग (Career Options After 12th)
12वीं में कम अंक आए हैं लेकिन आप उम्दा करियर बनाना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स (Fashion Designing Course) करें। आज के दौर में इस कोर्स को करने वालों छात्रों की संख्या बढ़ी है। साथ ही हर तरह के डिजाइनर की डिमांड भी बढ़ी है। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपको NIFT देना होगा। यह एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) है, जिसके जरिए फैशन डिजाइनिंग के इंस्टीट्यूट (Fashion Designing Institute) में प्रवेश मिलेगा।फोटोग्राफी (Career In Photography)
यदि आपके 12वीं में कम अंक आए हैं और आपकी रूचि फोटोग्राफी में है, तो आप इसे करियर के रूप में चुन लें। आजकल कई ऐसे कॉलेज हैं जो फोटोग्राफी के कोर्स (Photography Course) कराते हैं। फोटोग्राफी का कोर्स करके आप वीडियोग्राफी, मॉडल फोटो शूट, एड शूट आदि कर सकते हैं। इस फील्ड में करियर जम जाने के बाद लाखों कमाया जा सकता है। यह भी पढ़ें
पीजी कोर्स में पाना चाहते हैं एडमिशन तो जल्द करें आवेदन, DU ने जारी किया नोटिस
इवेंट मैनेजमेंट (Career Options After 12th)
कई लोग किसी इवेंट को प्लान करने में माहिर होते हैं। अगर आपमें भी ऐसी कोई कला है तो आप इस काम को करियर ऑप्शन (Career Options After 12th) के रूप में चुन सकते हैं। आजकल लोग अपनी छोटी-से छोटी खुशियां सेलिब्रेट करते हैं, जिससे इवेंट मैनेजमेंट और प्लानर की मांग बढ़ती जा रही है। इस फील्ड में क्रिएटिविटी के साथ पैसा भी है। यह भी पढ़ें