कॅरियर कोर्सेज

Career In Performing Arts: अगर है आर्ट एंड कल्चर में दिलचस्पी तो करें ये कोर्स, जानिए करियर ऑप्शन

Career In Performing Arts: परफार्मिंग आर्ट्स में डिप्लोमा या डिग्री में से कोई एक कोर्स चुन सकते हैं। इसके लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 04:11 pm

Shambhavi Shivani

Career In Performing Arts: आज के समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेलकूद और कला को भी काफी महत्व दिया जाता है। इन क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के स्तर पर नए-नए कोर्स और करिकुलम जोड़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक कोर्स है परफार्मिंग आर्ट्स, जिसमें जिसमें थिएटर, म्यूजिक, डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, म्यूजिक आदि के बारे में सीखाया जाता है। 

12वीं पास ले सकते हैं दाखिला (Career Option After 12th)

अपनी जरूरत के हिसाब से आप परफार्मिंग आर्ट्स (Career In Performing Arts) में डिप्लोमा या डिग्री में से कोई एक कोर्स चुन सकते हैं। इसके लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। यदि आप किसी सरकारी संस्थान से परफार्मिंग आर्ट्स का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। वहीं निजी विश्वविद्यालय में डायरेक्ट दाखिला मिल जाता है। बात करें फीस की तो सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की फीस 5 से 10 हजार प्रति वर्ष तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस 50 से 70 हजार प्रति वर्ष तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें

School Holiday: दशहरा के मौके पर छात्रों को मिली Good News! सिर्फ एक नहीं, दो नहीं…पूरे इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

जरूरी स्किल्स 

  • कल्पना शक्ति 
  • ड्रामा 
  • म्यूजिक की समझ 
  • अभिनय 
  • प्रेजेंटेबल स्किल्स 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
यह भी पढ़ें

कौन हैं Phalodi SP पूजा अवाना, महज 22 साल में क्लियर किया था UPSC

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Career Courses / Career In Performing Arts: अगर है आर्ट एंड कल्चर में दिलचस्पी तो करें ये कोर्स, जानिए करियर ऑप्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.