नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सीबीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम (CBSE 12th Result 2024) जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि 12वीं के बाद कौन सा करियर कोर्स (Career Courses After 12th In Hindi) चुनें। यदि आपने 12वीं में साइंस या फिर आर्ट्स लिया तो आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
बॉस से छुट्टी कैसे मांगें…अपनाएं ये टिप्स, हर बार अप्रूव होगी लीव
12वीं के बाद क्या करें (Career Courses After 12th In Hindi)
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है। लगभग सभी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में छात्रों के मन में दुविधा होती है कि 12वीं के बाद क्या करें। आज के समय में नर्सिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12वीं में जिन्होंने आर्ट्स लिया है, वो भी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
मैथ्स के प्री बोर्ड में नहीं आए थे अच्छे अंक पर हार नहीं मानी, 96.8 प्रतिशत से हुई पास, जानिए स्ट्रैटजी
नर्स बनने के लिए क्या करें (Nurse Banne Ke Liye Kya Kare)
आर्ट्स विषय से 12वीं की परीक्षा (12th Board Exams) पास करने वाले छात्र और छात्राएं हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। नर्स बनने के लिए आपको नर्सिंग कॉलेज से ANM या GNM का कोर्स करना होगा।एएनएम कोर्स क्या है? (What Is ANM Course)
एएनएम (ऑग्जीलियरी नर्सिंग मिडवाइफ) दो सालों का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें सहायक नर्स और मिडवाइफ बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। एएनएम कोर्स की सलाना फीस 10,000-60,000 है।
- जरूरी योग्यता: 10+2 अंग्रेजी के साथ आर्ट्स/साइंस से पास होना अनिवार्य है
- आयु सीमा: न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष