पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि अब पानी से चलेगी गाड़ियां, इजरायल ने बनाया ये खास इंजन
बदल गया लाइसेंस से जुड़ा ये नियम-
कॉमर्शियल लाइसेंस अब 3 साल में नहीं बल्कि 5 साल में रिन्यू कराना होगा, वहीं कमर्शियल लाइसेंस के लिए 8वीं पास की शर्त खत्म हो गई है। पहली बार पकड़े जाने पर तो लाइसेंस3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा। दूसरी बार सस्पेंड किए जाने पर ड्राइवर का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जायेगा। सस्पेंड लाइसेंस तभी वापस किया जाएगा जब चालक रिफ्रेशर कोर्स पूरा करेगा, कोर्स निर्धारित पाठ्यक्रम के हिसाब से होगा।
मात्र 24 लोग खरीद पाएंगे ये मिनी कार, फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
उम्र को लेकर हुए ये बदलाव-
30 साल से कम उम्र होने पर व्यक्ति अगर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो उसे ड्राइविंग लाइसेंस 40 साल की उम्र पूरी होने तक की बनेगा। वहीं 30 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होने पर लाइसेंस 10 साल के लिए बनेगा यदि आयु 50 साल से ज्यादा और 55 साल से कम है तो लाइसेंस 60 साल उम्र पूरी होने तक का बनेगा इसके अलावा चालक की आयु अगर 55 साल हो गई है तो लाइसेंस उसके बाद सिर्फ 5 साल का बनेगा, यानी हर 5 साल में लाइसेंस रिन्यू कराना होगा।