कार रिव्‍यूज

Mercedes-Benz V-Class को टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग

फीचर्स की बात करें तो Vellfire में DRLs के साथ LED हैडलाइट्स, DRLs टेललैंप्स और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Nov 01, 2019 / 01:42 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: Toyota Vellfire का इंतजार अब खत्म हो सकता है। ये कार नवंबर में लॉन्च हो सकती है। 6 सीटर Vellfire में इलेक्ट्रॉनिक CVT मिलेगा, और कंपनी Vellfire को भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट यानी CBU के तौर पर लाया जाएगा। ये कार Mercedes-Benz V-Classको टक्कर देगी। टोयोटा इस कार को 75 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस कार के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन के बारे में

ऑड- ईवन में बाईक राइड के लिए नहीं खर्च करना होगा पैसा, ये कंपनी मुफ्त में देगी राइड

इंजन- Toyota इस कार को पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करेगी । यह इंजन 150hp पावर और इलेक्ट्रिक मोटर 143hp पावर जनरेट कर सकेंगे। माइलेज की बात करें तो ये कार 11.6kmpl माइलेज देगी ।

फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो Vellfire में DRLs के साथ LED हैडलाइट्स, DRLs टेललैंप्स और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के अंदर लेदर सीट्स, हीटिंग/कूलिंग फंक्शन, इंडीविजुअल सीट टेबल्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मौजूद है। कार की मिडिल रो में फुली एक्सटेंडेबल Ottoman सीट है।

बिक्री में अव्वल इस कार की असलियत आई सामने, क्रैश टेस्ट में मिले मात्र 3 स्टार

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Mercedes-Benz V-Class को टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.