कार रिव्‍यूज

Toyota ने लॉन्च की सबसे सस्ती Glanza, 21.01 kmpl का माइलेज और इंजन भी है धाकड़

Toyota की ग्लैंजा को काफी पसंद किया जा रहा है अब कंपनी ने इस कार का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है।

Oct 14, 2019 / 02:38 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले मार्केट में खबर आई थी कि टोयोटा ग्लैंजा की कीमत बढाने के साथ सस्ता वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। अब फाइनली कंपनी ने ग्लैंजा का सबसे सस्ता वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Glanza G MT (मैन्युअल) को बाजार में उतारा है। नया मॉडल 6.98 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस वेरिएंट में आपको क्या खास मिलेगा।

इंजन- नये मॉडल में सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेगा जो कि 82.9 PS @ 6000 rpm पर और 113Nm टॉर्क 4200 rpm पर मिलता है। ये इंजन 5 स्पीड गियर से लैस होगा। Glanza K12B पेट्रोल-MT की माइलेज 21.01 kmpl है

बड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है Toyota की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत मात्र 6. 17 लाख

फीचर्स- एंट्री लेवल Glanza G MT में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED रियर कॉम्बिनेशन टेललैंप्स, क्रॉम ग्रिल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डॉयमंड कट एलॉय व्हील्स आदि जैसे कई फीचर्स शामिल किये हैं। आपको बता दें कि नई Glanza में ड्यूअल एयर बैग्स, फॉग लैम्प्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS+EBD+BA, सीट बेल्ट रिमांडर, इमोबिलाइजर और tech बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Karizma की रफ्तार पर लग गया ब्रेक, महीनों से नहीं हो रहा प्रोडक्शन

मंदी के बावजूद धड़ाधड़ बिक रही है ये कार- ग्लैंजा की अब तक 11000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी इस कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैण्डर्ड वारंटी दे रही है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Toyota ने लॉन्च की सबसे सस्ती Glanza, 21.01 kmpl का माइलेज और इंजन भी है धाकड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.