आपको बता दें कि trd टोयोटा की सहायक कंपनी है जो प्रदर्शन को बढ़ाने और टोयोटा कारों को संशोधित करने पर काम करती है। चलिए आपको बताते है कि फॉर्च्यूनर का Trd वर्जन किस तरह से खास है।
Tata nexon का स्पेशल एडीशन हुआ लॉन्च, इन खूबियों से है लैस
पॉवर और इंजन- फॉर्च्यूनर की टीआरडी ट्रिम टॉप-एंड वैरिएंट पर आधारित होगी। इसमें 2.8 लीटर -4 सिलेंडर जीडी टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मानक के अनुरूप होने की उम्मीद है। इसका इंजन 174 बीएचपी के साथ 450 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। और बुलेटप्रूफ होने की वजह से इसे मार्केट में काफी सुरक्षित माना जाता है।
Escorts ने पेश किया देश का पहला हाइब्रिड ट्रैक्टर, ताकत और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे किसान
लुक्स- लुक्स की बात करें तो इसके दरवाजों पर लाल और काले रंग का इस्तेमाल किया गया है । इसमें रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, रिफ्रेश्ड अलॉय व्हील्स, रेन विज़र्स, टीआरडी बैजिंग इन रेड और फॉक्स स्किड प्लेट्स जैसे फ्रंट और रियर में कुछ ब्यूटीफुल अपडेट्स को उपलब्ध कराया जाएगा।