कार सर्विसिंग के नाम पर ऐसे ठगे जाते हैं लोग, होता है लाखों का नुकसान
ग्रीस का इस्तेमाल करने से बचें-
गाड़ी की सर्विसिंग कराते समय मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं लेकिन एक्सपर्ट ऐसा करने से मना करते रहते हैं। हालांकि बैटरी का टर्मिनल साफ रखना बेहद जरूरी होता है,लेकिन टर्मिनल पर ग्रीस की जगह पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
हर महीने बैटरी की जांच करना है जरूरी-
एक्सपर्ट रेग्युलर इंटरवल पर बैटरी की जांच कराना जरूरी समझते हैं। बैटरी टर्मिनल के पास एसिड जमा हो जाता है जिसे साफ करना बेहद जरूरी है और इसके लिए बैटरी वाटर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है।
हर 2 साल में बैटरी बदलना है जरूरी- कार की बैटरी की भी एक लाइफ होती है इसीलिए हर 2 साल के बाद बैटरी को बदल लेना चाहिए।
इन फीचर्स की वजह से मार्केट में बजेगा maruti spresso का डंका, 30 तारीख को हो रही है लॉन्च
ओवरहीटिंग से खराब हो जाती है बैटरी- अगर आपकी कार चलते-चलते हीट हो जाए तो याद रखिये इसका असर कार की बैटरी पर भी पड़ता है। ऐसे में कार की बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है। इससे बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। इसलिए समय-समय पर इंजन की देखभाल बेहद जरूरी है।
गाड़ी चलाते रहने से बैटरी रहती है ठीक- गाड़ी को अगर लंबे समय तक चलाया न जाए तो ये खराब हो जाती है । इसीलिए बैटरी की सेहत के लिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी को चलाते रहें। अगर रोज रोज आप गाड़ी नहीं चलाते तो गाड़ी को अल्टरनेट डेज पर थोड़ी दूरी के लिए लेकर जाएं।