scriptबदल जाएगा इन कारों का इंजन, BS-6 से लैस होगी ये कारें | Patrika News
कार रिव्‍यूज

बदल जाएगा इन कारों का इंजन, BS-6 से लैस होगी ये कारें

मारुति अगले साल 1.6 लीटर डीजल इंजन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के साथ लाने वाली है। इस इंजन को सिर्फ चुनिंदा मॉडलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। अगले साल 1.6 लीटर डीजल इंजन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के साथ लाने वाले है लेकिन इस इंजन को सिर्फ चुनिंदा मॉडलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा।_

Oct 31, 2019 / 03:49 pm

Pragati Bajpai

xl6_car.jpg
1/3

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अब 1.6 लीटर बीएस-6 डीजल इंजन लाने वाली है। अगले साल 1.6 लीटर डीजल इंजन बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के साथ लाने वाले है लेकिन इस इंजन को सिर्फ चुनिंदा मॉडलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं उन कारों के बारे में जिनमें ये इंजन आएगा।

Maruti XL6- एक्सएल6 भी कंपनी की प्रीमियम कार है यही वजह है कि अब कंपनी इस कार को नए इंजन के साथ लाने जा रही है।

brezza.jpg
2/3

विटारा ब्रेजा कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है तथा यह सिर्फ डीजल मॉडल में उपलब्ध था। इसीलिए अब कंपनी इस कार को नए डीजल इंजन के साथ लांच करेगी।

s_cross.jpg
3/3

मारुति एस-क्रॉस कंपनी की प्रीमियम मॉडल है जिस वजह से इनमें बीएस-6 डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। बीएस-6 डीजल इंजन की कीमत बीएस-4 के मुकाबले 1-2 लाख रुपयें अधिक रह सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / बदल जाएगा इन कारों का इंजन, BS-6 से लैस होगी ये कारें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.