ये हैं भारत की पसंदीदा सस्ती MPV कारें, 2020 में भी बरकरार है इनका जलवा
महिंद्रा बोलेरो ( Mahindra Bolero )
इंजन और पावर की बात की जाए तो बोलेरो में 2523 सीसी का सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 62 बीएचपी की पावर और 195 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन पावर के साथ आता है। ये एसयूवी प्रति लीटर में 15.4 किमी का माइलेज देती है। ये एक 7 सीटर कार है जो कि हाईवे के साथ-साथ गांवों के कच्चे रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम कीमत 7.45 से 9.12 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा थार ( Mahindra Thar )
इंजन और पावर इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 2523 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 63 बीएचपी की पावर और 195 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये गाड़ी 11 सिर्फ सेकंड में किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये गाड़ी 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में 18.06 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार की शुुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख रुपये है।
महिंद्रा टीयूवी 300 ( mahindra TUV300 )
इंजन और पावर इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 1493 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 100 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये गाड़ी प्रति लीटर में 18.49 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा टीयूवी 300 की शुुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.31 लाख रुपये है।
फोर्स गुरखा ( Force Gurkha )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2556 लीटर का 4 सिलेंडर वाला ओएम616 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 85 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 17 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.2 से 11.9 लाख रुपये है।
1 जनवरी से महंगी हो जाएगी Hero की बाइक और स्कूटर, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत
इसुजू डी-मैक्स वी-क्रॉस ( isuzu d-max v-cross )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2499 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 132.16 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 12.4 किमी का माइलेज देती है। ये एसयूवी बेहद दमदार है और इसके फीचर्स भी काफी लग्जरी हैं। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14.82 से 16.32 लाख रुपये है।