आपको मालूम हो कि इसी के साथ टेस्ला का मार्केट कैपिटल 100 बिलियन डॉलर हो गया है आपको मालूम हो कि फॉक्स वैगन की मार्केट वैल्यू 99.4 बिलियन डॉलर रहा है। वहीं टोयोटा 233 बिलियन डॉलर की मार्केट पूंजीकरण के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। टेस्ला ने हाल ही में चीन में एक नया कारखाना शुरू किया है, जिससे तीसरी तिमाही में कंपनी की आश्चर्यजनक प्रगति हुई है।
लॉन्चिंग से पहले ही Tesla का Cybertruck हुआ धराशाई, डेमो के दौरान सामने आई असलियत
भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि एवं लाभ और टेस्ला का अव्वल कार निर्माता से अंतर्राष्ट्रीय क्लीनर कारों में बदलाव को देखकर निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ सकता है।
हालांकि अगर पिछले 12 महीनों की बिक्री पर नजर डालें तो टेस्ला दुनिया की 20 टॉप कंपनियों में भी शामिल नहीं हो पाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी की सेल 31 बिलियन डॉलर हो सकती है, वहीं टोयोटा की 276 बिलियन डॉलर हो सकती है।