उबर के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “यह पहले से ही कुछ बाजारों में लागू कर दिया गया है, और हम इसे दुनिया भर में लागू करने के लिए काम कर रहे हैं।” आपको बता दें कि ऊबर के इस तरह की घोषणा करने के बाद उम्मीद है कि बहुत जल्द बाकी कंपनियां भी इस तरह के अनाउंसमेंट्स कर सकती हैं।
Maruti का कस्टमर्स को तोहफा, इन 3 bs6 कारों पर 50000 रूपए का का डिस्काउंट
ये इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पूरे देश में हजारों लोग हर दिन ही आने-जाने के लिए OLA-Uber का इस्तेमाल करते हैं। और कोरोनावायरस संपर्क यानि हाथ मिलाने,गले मिलने जैसे क्रियाकलाप बिना मुंह ढके छींकने,खांसने जैसी बातों से फैलता है।
बिग बी के काफिले में जुड़ी 60 साल पुरानी विंटेज कार, मुंबई की सड़कों पर चलाते आए नजर
ड्राइवर राइड से कर सकता है मना-
इसके अलावा Uber ने अपने ड्राइवरों को कोरोना से पीड़ित होने का शक होने पर राइड न एक्सेप्ट करने की सहूलियत दी है। सामान्य तौर पर राइड को रिजेक्ट करने का अधिकार कस्टमर के पास होता है, ड्राइवर को ऐसा करने पर जुर्माना देना पड़ता है।