Altroz की खूबियों से लैस होगी Tata Tigor , टेस्टिंग के दौरान आई नजर
टिगोर फेसलिफ्ट में रिवाइज्ड फ्रंट बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा लीक तस्वीरों में दिख रहा है कि कार के एयरडैम और फॉग लैम्प पॉड्स की डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से अलग है। फॉग लैम्प्स के चारों ओर क्रोम फिनिश भी दी गई है।
स्टाइलिंग की बात करें तो काफी हद तक टाटा की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह है। नई टिगार के फ्रंट में रैपराउंड प्रोजेक्टर हेडलैम्प हैं। हेडलाइट्स के ऊपर क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जबकि इंडिकेटर्स को ग्रिल के पास लगाया गया है।
मात्र 5000 रुपए में बुक हो रही है नई Tata Tigor EV, देखें वीडियो
इंजन- टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 84 bhp का पावर और 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट लगभग इतना ही रहेगा। कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।