कार रिव्‍यूज

बदल जाएंगी Tata की ये धाकड़ कारें, इस नए अपडेट के साथ होंगी लॉन्च

Tata Tigor और tata Tiago को कंपनी नए अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।इस नए अपडेट से कार की परफार्मेंस पर कैसा असर पड़ेगा।

Oct 01, 2019 / 01:11 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: Tata tigor और Tata Tiago कंपनी की बेहद पॉप्युलर कारें हैं। वाजिब कीमत, शानदार फीचर्स और परफार्मेंस टाटा की इन कारों को लोगों की फेवरेट और कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनाता है। लेकिन इन्ही कारों को अब कंपनी नए बदलाव के साथ लॉन्च करने वाली है।

टियागो व टिगोर को नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लाने की तैयारी कर रही है। टाटा टियागो व टिगोर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जा सकता है। लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये अपडेट सिर्फ इन कारों के टॉप वेरिएंट में ही दिया जाएगा।

आज से बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, लागू हुआ ये नियम

टाटा टियागो व टिगोर के एक्सजेड+ तथा एक्सजेडए+ वैरिएंट में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लगाया जाना है। यह नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वर्तमान मॉडल में उपस्थित ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह लेने वाला है।

इस नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अनालॉग क्लस्टर के समान ही फंक्शन दिए जाएंगे। हालांकि इसमें टैकोमीटर को बाएं व फ्यूल गॉज को दाएं और बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य फंक्शन में डिजिटल क्लॉक, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टेम्प्रेचर गॉज, डोर ओपन वार्निंग, की रिमाइंडर आदि शामिल है।

नेशनल हाइवे पर गाड़ी के साथ कभी न करें ये काम, हो जाएगी नीलाम

इस डिजिटल कंसोल के बाद कार का केबिन पहले से कहीं ज्यादा शानदार लगेगा । हालांकि अभी तक ये आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि इस अपडेट के बाद कारों की कीमत में कितना परिवर्तन आएगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / बदल जाएंगी Tata की ये धाकड़ कारें, इस नए अपडेट के साथ होंगी लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.