कार रिव्‍यूज

लॉन्चिंग को तैयार है Tata Tiago Turbo Petrol, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Tata Tiago Turbo Petrol के टर्बो वेरिएंट को बॉस इंजीनियर द्वारा टेस्ट करते देखा गया है इसका मतलब है कि टियागो हैचबैक बहुत ही जल्द ने ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है ।

Aug 17, 2020 / 06:20 pm

Pragati Bajpai

tata tiago turbo petrol

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने टाटा टियागो ( Tata Tiago ) और टिगोर के जेटीपी वर्जन को कम बिक्री के कारण बंद कर दिया था लेकिन एक बार फिर से अब कंपनी टाटा टियागो टर्बो पैट्रोल को टेस्ट कर रही है इस हैचबैक ( Tata Tiago Turbo Petrol ) के टर्बो वेरिएंट को बॉस इंजीनियर द्वारा टेस्ट करते देखा गया है इसका मतलब है कि टियागो हैचबैक बहुत ही जल्द ने ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है ।

फिलहाल आधिकारिक रूप से अभी तक टाटा टियागो टर्बो पैट्रोल ( Tata Tiago Turbo Petrol ) के इंजन की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है कि टाटा टियागो को 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है । यह इंजन 99 बीएचपी का पावर और 141 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है ।

डिजाइन में बदलाव की बात करें तो टाटा टियागो टर्बो इसकी फेसलिफ्ट वर्जन से मिलती जुलती है ।इसे कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में लांच किया था हालांकि इसके सामने के हिस्से में नया ग्रिल अपडेटेड बंपर और टाटा की सिग्नेचर ह्यूमन लाइन क्रोम के नीचे पतला हेडलैंप लगाया गया है

आपको बता दें कि कंपनी ने नए पेडेस्ट्रियन मानकों के मुताबिक इसके बोनट को थोड़ा ऊपर रखा है साथ ही इसके लिए बंपर को भी नया डिजाइन और टेल लैंप दिया गया है

फिलहाल कंपनी ने भी आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन टाटा टियागो कंपनी की एक बेहद लोकप्रिय हैचबैक है ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस कार टर्बो पैट्रोल वर्जन लॉन्च कर सकती है

Hindi News / Automobile / Car Reviews / लॉन्चिंग को तैयार है Tata Tiago Turbo Petrol, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.