इस शहर में बिकती है सबसे ज्यादा Lamborghini, करोड़ों में मिलती है एक कार कार की तस्वीरों के सामने आते ही कंपनी ने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और आप अगर इनमें से कोई भी कार खरीदना चाहते हैं तो महज 11 हज़ार की रकम चुकाकर आसानी से इनमें से किसी भी कार को बुक कर सकते हैं और जैसे ही ये कारें डीलरशिप्स पर पहुंचने लगेंगी तब कंपनी इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने का काम शुरू कर देगी। ग्राहक कंपनी के किसी भी डीलरशिप स्टोर या फिर वेबसाइट से भी रकम चुकाकर इन कारों को बुक कर सकते हैं।
इन गाड़ियों की नई रेंज को अगले महीने से लॉन्च किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने कहा है कि नेक्सॉन, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल जनवरी के आखिर में लॉन्च होंगे। Tata Altroz (अल्ट्रॉज) 22 जनवरी को लॉन्च हो रही है। ऐसी संभावना है कि कंपनी Altroz की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद इन तीनों कारों को लॉन्च करेगी।
टाटा मोटर्स के प्रेसीडेंट मयंक प्रतीक (पैसेंजर व्हीकल यूनिट) ने कहा कि टाटा मोटर्स तेजी से बीएस 4 उत्सर्जन मानक से बीएस6 उत्सर्जन मानक में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी की नई डिजाइन और रिफ्रेशड रेंज स्वच्छ ईंधन और स्वच्छ भारत पहल के तहत होगी। टाटा की इन तीनों कारों में अपडेटेड लुक के अलावा इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
डिजाइन Tata ने अपनी इन तीनों नई फेसलिफ्ट कार में नई इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 लैंग्वेज का उपयोग किया है।Nexon फेसलिफ्ट की डिजाइन कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार Nexon EV से काफी मिलती जुलती है। जबकि फेसलिफ्ट Tiago और Tigor का फ्रंट लुक Altroz से प्रेरित है। दोनों कारों में क्रोम-लाइन ग्रिल और पहले के मुकाबले उठा हुआ बोनट दिया गया है। फेसलिफ्ट Tiago और Tigor के हेडलाइट्स के डिजाइन में भी बदलाव हुआ है। साथ ही इनमें नई ग्रिल दी गई है, जिसमें कई Y शेप एमिमेंट्स मिले हुए हैं। फेसलिफ्ट Tigor में फ्रंट बम्पर में एलईडी डीआरएल हैं।
17 Baleno की कीमत में बुक हो रही है ये suv, Lamborghini Urus से ज्यादा है कीमत इंजन Nexon फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन होगा जोकि BS6 मानक वाले होंगे। मौजूदा मॉडल में BS4 इंजन हैं। इसी तरह फेसलिफ्ट Tiago और Tigor में BS6 मानक वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा, क्योंकि कंपनी अपने छोटे डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं करेगी। बता दें कि इन दोनों कारों के बीएस4 मॉडल में 70hp पावर, 1.05-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
कीमत फेसलिफ्ट Tiago और Tigor के कीमत कम बढ़ सकते हैं। हालांकि Nexon फेसलिफ्ट की कीमत ज्यादा बढ़ने की संभावना है। नेक्सॉन का पेट्रोल मॉडल 60-90 हजार और डीजल मॉडल 1.4 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है। अभी नेक्सॉन की कीमत 6.73 लाख से 11.4 लाख रुपये के बीच है।