नए बाजारों में प्रवेश करके और ग्राहकों के बीच अपनी उत्पाद रेंज की पहुंच में सुधार करके बाजार में अपनी पहुंच को मजबूत करने की योजना बना रही है।
लॉन्चिंग के बाद Tata Motors ने बताया Altroz का डिलीवरी टाइम, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार
इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। टाटा,अपनी पॉपुलर कार नेक्सॉन ( nexon ) और अल्ट्रोज (tata altroz ) के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी टेस्टिंग कर रही है। इनका मुकाबला एमजी मोटर्स और हुंडई की इलेक्ट्रिक कारों से होगा । अल्ट्रोज (TATA ALTROZ ) टाटा की पहली कार है जिसे अल्फा प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है। टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होगा।