कार रिव्‍यूज

महज एक साल में टाटा मोटर्स ने बेचे Tata Harrier के 35,000 यूनिट्स

इस एसयूवी को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और महज एक साल के भीतर ही कंपनी टाटा हैरियर के इतने ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही।

Jan 06, 2020 / 11:53 am

Vineet Singh

Tata Harrier Sale Report

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) की बेहद ही पॉपुलर suv tata harrier ने भारत में अपना एक साल पूरा कर लिया है और ख़ास बात ये रही कि इस एसयूवी को ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। कंपनी की तरफ से जारी एक आंकड़े में जानकारी दी गई है कि साल 2019 में टाटा हैरियर के 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है ( Tata Harrier Sale Report )। इस एसयूवी को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और महज एक साल के भीतर ही कंपनी टाटा हैरियर के इतने ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही।

एस्टन मार्टिन और जेंटेक्स कॉर्पोरेशन ने तैयार किया रियर विज़न विज़न सिस्टम, कारों को बनाएगा हाईटेक

आपको बता दें कि टाटा हैरियर को OMEGArc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और Impact 2.0 डिजाइन फिलोसिफी दी है। आपको बता दें कि हैरियर के एक साल पूरा होने के मौके पर कंपनी ने 9 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2020 तक एक नयी मुहीम शुरू की है जिसके तहत मौजूदा Harrier ग्राहकों को Harrier सर्विस गोल्ड क्लब की मेंबरशिप दी जाएगी और इसमें कंपनी अगले 2 साल तक किसी भी सर्विस पर 8,400 रुपये तक का लाभ मिलेगा।

टाटा मोटर्स इसके अलावा 5000 रुपये का अमेजन गिफ्ट वाउचर भी दे रही है जो कि एक रेफरल बॉनस के तौर पर नई Harrier की खरीद पर दिया जा रहा है। टाटा हैरियर अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के चलते काफी पॉपुलर हो रही है और इसी वजह से इस एसयूवी की औसतन बिक्री 1250 यूनिट्स की रही है।

महज 350 रुपये में रेंट पर मिल रहे महंगे टू-व्हीलर, आसानी से बुक करके पूरा दिन दौड़ाएं

इंजन और पावर

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Tata Harrier में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर वाला इनलाइन BS IV डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 140 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm प 350 Nm का टॉर्क जनेरट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो हैरियर का इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Tata Harrier की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm, ऊंचाई 1706 mm, व्हीलबेस 2741 mm, Boot स्पेस 425 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Harrier के फ्रंट में Disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / महज एक साल में टाटा मोटर्स ने बेचे Tata Harrier के 35,000 यूनिट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.