लीक तस्वीरों में टाटा की माइक्रो-एसयूवी काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट की तरह ही दिख रही है। इसका लुक ज्यादा स्क्वॉयर शेप में है और यह नेक्सॉन से अधिक बोल्ड दिख रहा है। X445 कोडनाम वाला यह एसयूवी टाटा के अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाला दूसरा मॉडल है।
Tata Harrier की कीमत में 45000 रुपए का इजाफा, जानें कब से लागू होगी नई कीमत
टाटा मोटर्स इस कार को नेक्सॉन के नीचे रेंज में लाएगी लेकिन कीमत में ये रेनॉ की क्विड और मारुति की एस-प्रेसो से ज्यादा महंगी होगी।
इंजन-
टाटा की माइक्रो-एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। यही इंजन टियागो में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।
सामने आई Tata Nexon EV की पहली झलक, 20 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग
लॉन्चिंग- Tata H2X को इसी साल लॉन्चि किया जाएगा, लेकिन अभी इसकी कोई डेट कंफर्म नहीं है। इसके अलावा कंपनी नेक्सॉन ईवी, टाटा अल्ट्रोज और Gravitas भी इसी साल लॉन्च करने वाली है। Tata Altroz इसी 22 जनवरी को लॉन्च होनी है।