scriptCreta को टक्कर देती है Tata harrier, मिल रहा है 65000 का डिस्काउंट | tata harrier is available at the discount of 65000 rs | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Creta को टक्कर देती है Tata harrier, मिल रहा है 65000 का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स की हैरियर काफी पॉप्युलर कार है और इस कार को खरीदने का अभी शानदार मौका है । क्योंकि इस कार पर भारी छूट मिल रही है।

Oct 05, 2019 / 03:00 pm

Pragati Bajpai

harrier_int.jpg

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है और इस सीजन से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें है। कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर लेकर आ रही हैं। टाटा मोटर्स भी अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है। लेकिन इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई एसयूवी टाटा हैरियर पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

ये है पूरा ऑफर – टाटा अपनी पॉप्युलर कार टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हैरियर पर यह डिस्काउंट 3 हिस्सों में मिल रहा है। इस कार पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी हैरियर पर मिल रही है। इस तरह टाटा हैरियर पर आप 65,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये कार लोगों को इतनी पसंद आती है।

बिजली मंत्रालय के इस कदम के बाद बढ़ जाएगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री, जानें क्या करने वाली है सरकार

tata_harrier.jpg
इन खासियतों की वजह से पॉप्युलर है हैरियर-

पॉवर और स्पेसीफिकेशन-

हैरियर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर द्वारा डेवलप किये गए प्लेटफॉर्म OMEGARC पर बनी है। चार वेरियंट्स में मिलने वाली ये कार एक ही इंजन ऑप्शन में पेश की गई है। इसमें 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3750 rpm पर 140 PS का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह चार-सिलिंडर मोटर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। अभी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Neos, जानें क्या होगा नया

फीचर्स- हैरियर में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। वहीं इसमें शानदार 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी खास बात इसका केबिन है जहां फॉक्स वुड इंसर्ट्स के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर थीम में दिया गया है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Creta को टक्कर देती है Tata harrier, मिल रहा है 65000 का डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो