कार रिव्‍यूज

22 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Altroz , मिलेगा ये खास फीचर

इस प्रीमियम हैचबैक कार को अपनी पसंद से कस्टमाइज कराने का ऑप्शन भी दिया गया है।कंपनी Nexon EV को भी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ उतारेगी।

Jan 02, 2020 / 04:26 pm

Pragati Bajpai

tata altroz

नई दिल्ली: Tata Motors की आने वाली प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz 22 जनवरी को लॉन्च होगी । कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी स्टार्ट कर दी है । 21000 रुपए के साथ इस कार की बुकिंग हो रही है। लेकिन अभी भी इस कार के बारे में नई-नई जानकारी मिल रही है। अब पता चल रहा है कि इस कार को कंपनी सनरूफ के साथ लॉन्च होगी।

सनरूफ वाला फीचर हमारे देश में एक्सपेंसिव लग्जरी कारों में मिलता है। इसके अलावा कंपनी Nexon EV को भी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ उतारेगी। आपको बता दें कि हाल के दिनों में सनरुफ फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है। नेक्सॉन के अलावा हैरियर के 7 सीटर वर्जन को भी सनरूफ के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

पेट्रोल व डीजल इंजन दोनो ऑप्शन में मिलेगी कार-

टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ लाया जा रहा है, इस प्रीमियम हैचबैक में 5 ट्रिम का विकल्प दिया जाएगा

इंतजार खत्म, झलक दिखलाने के बाद शुरू हुई Tata Altroz की बुकिंग, ऑनलाइन बुक कराने पर होगा ये फायदा

कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन- कंपनी ने पिछले साल इस प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का पहला मॉडल रोलआउट किया है। टाटा मोटर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी पिक्चर ट्वीट की थी। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को पांच वैरिएंट के विकल्प के साथ उपलब्ध करा रही है जिसमें एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड तथा एक्सजेड (O) शामिल है।

इंजन और स्पेसीफिकेशन- Altroz को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इटाटा अल्ट्रोज में दो इंजन विकल्प दिया गया है जिसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन तथा 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन शामिल है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज को पांच रंग विकल्प में लाया गया है, जिसमें एवेन्यू वाइट, डाउनटाउन रेड, हाईस्ट्रीट गोल्ड, मिडटाउन ग्रे तथा स्काईलाइन सिल्वर शामिल है। खास बात ये है कि इस प्रीमियम हैचबैक कार को अपनी पसंद से कस्टमाइज कराने का ऑप्शन भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स होंगे बेहद खास- अल्ट्रॉज पहली कार है जो टाटा मोटर्स अपने नए डेवलप्ड ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बना रही है। हैचबैक कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्युअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।

लॉन्चिंग के बाद Tata Motors ने बताया Altroz का डिलीवरी टाइम, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार

कीमत- Tata Altroz की कीमत 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

इन कारों से होगा मुकाबला- लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला Hyundai Elite i20,Maruti Suzuki Baleno, Honda Jazz औरVolkswagen Polo से होगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 22 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Altroz , मिलेगा ये खास फीचर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.