scriptTata Altroz की बुकिंग हुई शुरू, जानें बुकिंग अमाउंट और लॉन्चिंग डेट | Tata Altroz booking Started Unofficially launching due in jan 2020 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Tata Altroz की बुकिंग हुई शुरू, जानें बुकिंग अमाउंट और लॉन्चिंग डेट

हाल ही में प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का पहला मॉडल रोलआउट किया है। अब इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Nov 30, 2019 / 12:56 pm

Pragati Bajpai

altroz

नई दिल्ली: Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगलेो साल जनवरी में ये कार लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्चिंग से पहले अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि टाटा ऑल्ट्रोज की बुकिंग अनऑफिशियली शुरू हुई है और दिल्ली और मुंबई के सेलेक्टेड डीलर्स ने 25,000 रुपये में इस प्रीमियम हैचबैक की प्री-बुकिंग शुरू की है। वहीं, चेन्नई में इस कार की बुकिंग टाटा शोरूम्स पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ 4 दिसंबर से शुरू होगी।

इन कारों से होगा मुकाबला- मारुति सुजुकी बलेनो, ह्यूंदै i20 और होंडा जैज जैसी कारों से होगी।

भारत में शुरू हुआ Tata Altroz का प्रोडक्शन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन-

कंपनी ने हाल ही में प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का पहला मॉडल रोलआउट किया है। टाटा मोटर्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी पिक्चर ट्वीट की थी।

इंजन और स्पेसीफिकेशन-

Altroz को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इसमें इंजन के तीन ऑप्शन दिये जाएंगे । पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो कि कंपनी ने अपनी कार टियागो में दिया है और दूसरा नेक्सॉन में दिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा और तीसरा 1.5 लीटर कैपासिटी वाला टर्बो डीजल इंजन होगा। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा।

जनवरी 2020 में लॉन्च होगी Tata Altroz, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

सेफ्टी फीचर्स होंगे बेहद खास-

अल्ट्रॉज पहली कार है जो टाटा मोटर्स अपने नए डेवलप्ड ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर बना रही है। हैचबैक कार में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, गूगल असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, सेगमेंट फर्स्ट पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नए नॉर्म्स के अनुरूप कार में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ड्युअल एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Tata Altroz की बुकिंग हुई शुरू, जानें बुकिंग अमाउंट और लॉन्चिंग डेट

ट्रेंडिंग वीडियो