बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये कार, 7 लोगों के बैठने की जगह और कीमत मात्र 3.86 लाख रुपए
स्मार्ट रोड से सॉल्व होगी समस्या- इलेक्ट्रॉन ने रोड को इलेक्ट्रिफाई करके आ व्हीकल को चार्ज करने की टेक्नोलॉजी डेवलप कर रहा है। इसके लिए स्टार्ट अप ने एक बोर्डिंग स्कूल कैंपस को टेस्ट साइट बनाया है जहां फुटपाथ के 900 फीट नीचे कॉपर कॉइल लगाई हैं जिससे वायरलेस एनर्जी ट्रांसमिट की जा सके।
फिलहाल मौजूदा समय में यह स्टार्ट अप दो पायलट प्रजेक्ट पर काम कर रहा है। इस तकनीक के जरिए शहर में पहले एक मील की सड़क को इलेक्ट्रिफाई किया जाएगा। इस सड़क से प्राइवेट और लोकल बसों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए इस स्टार्ट अप में 5.3 मिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट किया जा रहा है।
मात्र 777 रुपए में घर ले जाएं Suzuki का कोई भी दुपहिया वाहन, जानें क्या है पूरा ऑफर
स्वीडन भी कर रहा है तैयारी-
इजरायल के अलावा स्वीडन में भी स्मार्ट रोड बनाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए 3 बिलियन डॉलर की लागत से 1000 मील की रोड बनाई जा रही है।