इलेक्ट्रिक Kwid का कॉन्सेप्ट सबसे पहले 2018 में शो-केस किया गया था। बात फीचर्स की करें तो कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
दिखने लगा है कानून का खौफ, 15 दिन में बने लाखों पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
इस कार में 26.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 43.3bhp और 125Nm टॉर्क देता है। कार को उसी CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, ये वही प्लेटफार्म है जो जिस पर भारत में मिलने वाली Kwid बनी होती है। कंपनी का दावा है कि KWID City K-ZE फुल चार्ज पर 271 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इस कार में फास्ट चार्जर दिया गया है। एक DC चार्जर सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 30 परसेंट से 80 फीसदी तक बढ़ा सकता है। दिखने लगा है कानून का खौफ, 15 दिन में बने लाखों पॉल्यूशन सर्टिफिकेट