कार रिव्‍यूज

मात्र 14 लाख में बिक रही है टाटा मोटर्स के मालिक रतन टाटा की 40 साल पुरानी कार

रतन टाटा को है कारों का शौक
चलाते हैं एक से बढ़कर एक कारें

Oct 01, 2019 / 02:19 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली : रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कार बनाने के अलावा रतन टाटा को कारें चलाने का भी बेहद शौक है । रतन टाटा के पास एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, टाटा नेक्सॉन से लेकर आलीशान फरारी कैलीफोर्निया, मर्सडीज बेंज 500 एसएल, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, मर्सडीज बेंज W124, कैडीलैक XLR, क्रिस्लर सेबरिंग, मर्सडीज एस क्लास और ब्यूक सुपर 8 जैसी कारें चलाते हुए देखा जा चुका है । कारों की ब्रांडिंग करने वाले रतन टाटा अपने पर्सनल कार कलेक्शन में से एक कार बेच रहे हैं। जी हां आपने सही पढ़ा रतन टाटा अपनी एक कार बेच रहे हैं। और ये कार कोई नार्मल कार नहीं बल्कि विंटेज कार है।

बदल जाएगी Tata की ये धाकड़ कारें, इस नए अपडेट के साथ होंगी लॉन्च

14 लाख की कीमत में मिल रही है ये कार-

रतन टाटा की 1978 की ब्यूक स्काईलार्क कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। टाटा ने उस जमाने में इस कार को विदेश से मंगवाया था और इस कार में बाएं हाथ वाला ड्राइविंग सेटअप दिया गया था। एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक इस कार का इंटीरियर और पेंट आज भी ऑरिजनल है। वहीं इस कार की कीमत 14 लाख रुपये रखी गई है।

सालों बाद नदी में मिला iPhone, पहले की तरह कर रहा काम, देखें वीडियो

 

इस कार की खूबी यह है कि इसमें पावरफुल V8 इंजन लगा हुआ है। 1978 में ब्यूक कंपनी ने 114,220 स्काइलार्क कारें बनाई थीं, जिनमें से मात्र 17,116 यूनिट्स में वी8 इंजन मिलता था। कार में तीन तरह के वी8 इंजन आते थे, जिसमें 5.0 लीटर का इंजन 145 बीएचपी की पावर और 332 एनएम का टॉर्क देता था। वहीं 5.8 लीटर का वी8 इंजन 155 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता था। जबकि 5.7 लीटर का इंजन 170 बीएचपी की पावर और 373 एनएम का टॉर्क देता था।

8 अक्टूबर को Asus ROG Phone 2 की सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

इतने सालों तक कार को ऑरिजनल कंडीशन में रखना बड़ी चुनौती है। वो भी तब जब इसमें बाहर से कोई भी एक्सेसरी नहीं लगवाई।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / मात्र 14 लाख में बिक रही है टाटा मोटर्स के मालिक रतन टाटा की 40 साल पुरानी कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.