1 लीटर में 25 किमी चलती हैं ये कारें, कीमत 3 लाख से कम
Lamborghini Urus दुनिया की पहली सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल मानी जाती है। और इसकी कीमत 3 करोड़ रूपए है। रणवीर सिंह की इस कार की अभी नंबर प्लेट नहीं आई है l
पॉवर और स्पेसीफिकेशन-
Lamborghini Urusबेहद पावरफुल है, इसमें 4.0 लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 641bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है और मात्र 3.6 सेकंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा यह इंजन 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
Datsun GO और GO+ के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें इन कारों की नई कीमत
6 ड्राइविंग मोड्स से लैस है ये कार- Urus में 6 ड्राइविंग मोड स्ट्राडा, टेरा, नेवा, स्पोर्ट, कॉर्सा और साबिया शामिल किये हैं।