कार रिव्‍यूज

इन फीचर्स की वजह से Creta के दीवाने है लोग, suv मार्केट में बज रहा है डंका

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै Creta का दबदबा है
दूसरी कंपनियों की इसे ध्यान में रखकर बनाती हैं गाड़ियां
सेफ्टी और लग्जरी का शानदार कॉंबिनेशन है ये कार

Jan 14, 2020 / 04:23 pm

Pragati Bajpai

creta new look

नई दिल्ली: भारत में बड़ी गाड़ी और बड़ा मकान 2 ऐसी चीजें हैं जिनका क्रेज कभी खत्म नहीं होता। SUV का बढ़ता मार्केट इसी बात का सुबूत है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै Creta का दबदबा है। हाल में लॉन्च हुई निसान किक्स, टाटा हैरियर, आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 300, एमजी हेक्टर और किआ एसपी कॉन्सेप्ट जैसी एसयूवी की सीधी टक्कर creta से है। Hyundai Creta में ऐसा क्या है, जो दूसरी कंपनियों की इस पर निगाह है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये कार सभी के दिमाग पर छाई हुई है।

Creta का जलवा बरकरार, Kia Seltos को पछाड़ बनी लोगों की पहली पसंद

अगर लुक्स की बात करें तो क्रेटा देखने में काफी दबंग लगती है। अग्रेसिव लुक्स वाली इस कार की लंबाई 4270 mm, चौड़ाई 1780 mm, ऊंचाई 1665 mm और वीलबेस 2590mm है। साइज के मामले में यह एसयूवी परफेक्ट दिखती है। इसमें 55-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।

मार्च में तहलका मचाने आएगी नई Hyundai Creta, डीटेल्स और कीमत आई सामने

क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें एक 123ps पावर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है। दूसरा 128ps पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन और तीसरा 90ps पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन है। क्रेटा के 1.6-लीटर वाले दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मौजूद है। 1.4-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
पेट्रोल-डीजल नहीं पानी से चलेगी Hyundai की नई SUV, पॉल्यूशन की भी नहीं होगी टेंशन

इसके अलावा इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खासा ख्याल रखा गया है। क्रेटा में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / इन फीचर्स की वजह से Creta के दीवाने है लोग, suv मार्केट में बज रहा है डंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.