Creta का जलवा बरकरार, Kia Seltos को पछाड़ बनी लोगों की पहली पसंद
अगर लुक्स की बात करें तो क्रेटा देखने में काफी दबंग लगती है। अग्रेसिव लुक्स वाली इस कार की लंबाई 4270 mm, चौड़ाई 1780 mm, ऊंचाई 1665 mm और वीलबेस 2590mm है। साइज के मामले में यह एसयूवी परफेक्ट दिखती है। इसमें 55-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।
मार्च में तहलका मचाने आएगी नई Hyundai Creta, डीटेल्स और कीमत आई सामने
क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें एक 123ps पावर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है। दूसरा 128ps पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन और तीसरा 90ps पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन है। क्रेटा के 1.6-लीटर वाले दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मौजूद है। 1.4-लीटर वाले इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा।