कार रिव्‍यूज

Ola ने सेल्फ ड्राइव सर्विस में रखा कदम, अब किराए पर लेकर खुद चला सकेंगे कार

ओला ड्राइव सेगमेंट की सभी कारें ‘ओला प्ले’ प्लेटफार्म से जुड़ी होंगी
सेप्टी के लिए इन कारों में 24/7 हेल्पलाइन, इमरजेंसी बटन होगा

Oct 18, 2019 / 04:39 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: कैब सर्विस कंपनी Ola अपने कस्टमर्स के लिए एक खास फैसिलिटी लेकर आई है। कंपनी ने भारत में सेल्फ ड्राइव कार शेयरिंग सर्विस ‘ओला ड्राइव’ को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स Ola Car किराए पर लेकर खुद ड्राइव कर सकेंगे।

बेंग्लुरू में शुरू हुई सर्विस-

इस सर्विस को सबसे पहले बेंगलुरु के उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया। बैंग्लुरू के बाद ये सर्विस दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे देश के बड़े शहरों में शुरू करेगी। शहर के रेजिडेंशियल और कमर्शियल हब में बने पिकअप स्टेशनों को उपयोग में लाया जाएगा। 2020 तक इस सर्विस में करीब 2000 कारों को शामिल किया जाएगा।

Dakar Rally 2020 : Tvs Sherco रैली फैक्ट्री टीम ने किया अपने स्कवॉड का ऐलान

पहले फेज में कंपनी शार्ट-टर्म सेल्फ ड्राइविंग सर्विस देगी। सब्सक्रिप्शन और कॉर्पोरेट फंडिंग के जरिये धीरे-धीरे सर्विस का दायरा बढ़ाया जाएगा।
इस सर्विस से जुड़ी सभी कारों में जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ओला ड्राइव सेगमेंट की सभी कारें ‘ओला प्ले’ प्लेटफार्म से जुड़ी होंगी, जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया जाएगा। कस्टमर्स की सेप्टी के लिए इन कारों में 24/7 हेल्पलाइन, इमरजेंसी बटन और रियलटाइम ट्रैकिंग जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं।

10 दिनों के अंदर बिकी Ktm 790 duke की 41 यूनिट, देखें वीडियो

2000 रुपए सिक्योरिटी के बाद कर सकेंगे बुक-

ओला ड्राइव सर्विस का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को 2000 रुपये से शुरू होने वाले सिक्यॉरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा। सिक्योरिटी डिपाजिट का भुगतान करने के बाद यूजर्स अपनी मन पसंद कार बुक करा सकेंगे।

2 घंटे के लिए किराए पर ले सकेंगे कार
यहां आपको बता दें कि इस सर्विस के तहत कस्टमर्स 2 घंटे से लेकर 3 महीने के पीरियड तक कार किराए पर ले सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / Ola ने सेल्फ ड्राइव सर्विस में रखा कदम, अब किराए पर लेकर खुद चला सकेंगे कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.