लोग बस सर्विस को कितनी वरीयता देंगे इसके लिए कंपनी ने अपने एप्लिकेशन में बस सर्विस का नया अपडेट दिया है। इस नए फीचर के माध्यम से उबर जानना चाहती है कि लोग ट्रांसपोर्ट के लिए बस का चुनाव करते है नहीं करते है।
उबर बस सर्विस लॉन्च किये जाने के बाद इसे आप एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए उपयोग कर सकते है, इसमें बस स्टॉप भी दिए जाएंगे। कंपनी के सीईओ का कहना है कि ये सुविधा दिल्ली जैसे शहरों में तो बेहतर काम कर सकती है। इसके बारे में हम आश्वस्त हैं।
आपको बता दें कि हमारे देश में shuttle बस सर्विस पहले से ही चल रही है और ऑफिस जाने वाले लोगों के बीच ये काफी पॉप्युलर भी है।