नई और पुरानी Hero Passion में है जमीन- आसमान का अंतर, खरीदने से पहले पढ़ें दोनों के बारे में
Kia Seltos के इंजन से चलेगी venue-
Hyundai Venue में इस बार 1.4-लीटर डीजल इंजन की बजाए कंपनी Kia Seltosवाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन पेश करेगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि क्रेटा में भी कंपनी इसी इंजन को दे रही है। हालांकि, वेन्यू में यह इंजन नई क्रेटा और सेल्टोस की तुलना में कम पावर आउटपुट के साथ मिलेगा।
वेन्यू के लिए इसे डीट्यून किया जाएगा। इसी डिट्यूनड़ स्टेट में यह इंजन वेन्यू के अलावा आने वाली आई20 में भी ये इंजन डीट्यून हाल में ही मिलेगा । जिसे मार्च 2020 में पेश किया जाएगा।
नई Honda City का करें इंतजार या खरीदने मार्केट में मौजूद पुराना मॉडल, क्या होगा आपके लिए फायदेमंद
वेन्यू में ये डीजल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगा। फ़िलहाल के लिए, वेन्यू ( Hyundai Venue) के केवल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (ड्युअल-क्लच ट्रांसमिशन) मिलता है।
कीमत में हो सकता है इजाफा- बीएस6 इंजन के साथ आने पर इसकी कीमत में 20 से 50 हज़ार रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
मिलेंगे ये नए फीचर्स- बीएस6 वेन्यू ( Hyundai Venue ) में कुछ नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे, जैसे- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), यूएसबी चार्जर और अल्टरनेटर मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस)।