कार रिव्‍यूज

कोर्ट ने दिया आदेश, खराब रोड की वजह से हुआ एक्सीडेंट तो NHAI करेगा भरपाई

भविष्य में ऐसा होने पर NHAI को जिम्मेदार माना जाएगा और पीड़ितों को जुर्माना देने की जिम्मेदारी भी nhai की होगी ।

Feb 27, 2020 / 12:20 pm

Pragati Bajpai

accident

नई दिल्ली: रोड एक्सीडेंट होना बेहद नार्मल है लेकिन कई बार ये एक्सीडेंट ड्राइवर की गलती या हालत के चलते नहीं बल्कि रोड खराब होने की वजह से हो जाते हैं। लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर सख्त रूख लेते हुए आदेश दिया है कि भविष्य में ऐसा होने पर NHAI को जिम्मेदार माना जाएगा और पीड़ितों को जुर्माना देने की जिम्मेदारी भी nhai की होगी ।

नई Maruti Vitara Brezza का कौन सा वेरिएंट है पैसा वसूल, जानने के लिए पढ़ें कंपैरिजन

जस्टिस एम. नारायनन और आर. हेमलता की बेंच ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बातें कहीं हैं। इस याचिका में एनएच4 की खराब हालत के बारे में बताया गया है। जब बेंच ने ठेकेदारों की ओर से होने वाले धीरे काम को लेकर सवाल उठाया, तो सहायक सॉलिसिटर जनरल जी. कार्तिकेयन कहा कि एनएचएआई को राज्य सरकार से बहुत-सी मंजूरी लेनी पड़ती है, जिसके लिए बहुत सी एजेंसियों से संपर्क करना पड़ता है। जिनकी मंजूरी मिलने में टाइम लगता है और ऐसे में NHAI को जिम्मेदारी ठहराना सही नहीं होगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजता इन स्कूटरों का डंका, देखें तस्वीरें

इसके अलावा कोर्ट ने एनएचएआई को भारतीय रोड कांग्रेस के आधार पर सड़कों की हालत ठीक है या नहीं इसका निरीक्षण कर सड़कों के ठीक न होने पर उन्हें दुरूस्त करने की बात कही है। अगर नहीं है तो उसे दुरुस्त किया जाए। वहीं एजेंसिओं की मंजूरी के तर्क पर कोर्ट ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम बनाने की बात कही है। ताकि काम जल्दी से हो सके । लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने रोड एक्सीडेंट होने पर nhai को जुर्माने का भुगतान करने की बात दोहराई। यानि भविष्य में अगर ऐसा कुछ भी होता है तो NHAI ही जिम्मेदार होता है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / कोर्ट ने दिया आदेश, खराब रोड की वजह से हुआ एक्सीडेंट तो NHAI करेगा भरपाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.