इंटीरियर- इंटीरियर की बात करें तो अंदर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्री स्टैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कार में बड़ा मल्टी-इन्फॉर्मेशन-डिस्प्ले, डिजिटल/एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डी-कट स्टीयरिंग व्हील भी मिलते हैं।
Seltos और Hector को मात देगी नेक्सट जनरेशनMahindra xuv500, जानें कब होगी लॉन्च
नए एक्सयूवी 500 में ड्यूल-टोन क्लाइमेट जोन फीचर के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि फिलहाल एक्सयूवी 300 की तरह इसमें भी ये फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा ड्राइवर को सपोर्ट देने के लिए फ्रंट सीटों के लिए शानदार साइड बोलस्टरिंग दिए जा सकते हैं। बीच की सीटों को स्लाइड करने की सुविधा दी जाएगी, जिससे पीछे की सीटों को सुविधा अनुसार अधिक लेगरूम मिल सके।
एसयूवी के अंतिम सीटों में भी ऐसी की सुविधा दी जाएगी जिसे सुविधा अनुसार कंट्रोल किया जा सकेगानए मॉडल को मॉडिफाइड मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। नई एक्सयूवी 500 में टेंसिल स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जो पहले के मुकाबले कयदा मजबूत और हल्का होगा।