लॉन्चिंग से पहले लीक हुई टोयोटा ग्लैंजा के इंजन की डीटेल, 1 लीटर में चलेगी 23 किमी
इंजन-
Venue और Creta दोनों तीन इंजन ऑप्शन में आती हैं। वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है तो वहीं Creta दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन आप्शन के साथ मार्केट में मिलती है।
माइलेज-
क्रेटा के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल ट्रांसिमशन का माइलेज 15.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। वेन्यू के 1.2-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं 1.0-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज MT में 18.27 किलोमीटर और AMT में 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Royal Enfield twins की रिकॉर्ड बिक्री, अप्रैल में पहली बार छुआ ये चमत्कारी आंकड़ा
डीजल इंजन की बात करें तो वेन्यू के डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया जा रहा है, जबकि क्रेटा के 1.4-लीटर वाले डीजल इंजन का माइलेज 21.38 किलोमीटर प्रति लीटर है। क्रेटा के 1.6-लीटर वाले डीजल इंजन का माइलेज MT में 19.67 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT में 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर है।
electric Wagon R लाने की तैयारी में maruti, लेकिन इस वजह से हो सकती है देरी
कीमत-
क्रेटा की कीमत 10 लाख रुपये से 15.65 लाख रुपये के बीच है। वहीं hyundai venue की कीमत 6.50 लाख से 11.10 लाख रुपये की बीच है। क्रेटा से मिलता-जुलता स्टाइलिश लुक, इंजन व ट्रांसिमशन के ढेरों ऑप्शन और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से venue टाइट बजट वाले creta खरीदारों को भी अट्रैक्ट कर रही है।