यहां आपको बता दें कि harrier ओमेगा ऑर्क प्लेटफार्म पर बनी है और ये प्लेटफार्म बेहद कम कीमत का होता है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 7 सीटर Tata Harrier, सामने आई ये खूबियां
रिपोर्ट्स की मानें तो नई कार में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज मिड हाइब्रिड इंजन होगा। शुरुआत में यह सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल होगा। कंपनी इस कार को पहले सिर्फ ब्रिटेन में लॉन्च करेगी। कार की कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि 25,000 यूरो (करीब 20 लाख रुपये) से इसकी शुरुआत होगी।
2021 तक लॉन्च होगी ये कार- Land Rover की यह नई कार साल 2021 तक लॉन्च होगी। Land Rover की नई SUV कार का कोड नाम L860 दिया गया है और यह फीचर्स के मामले में यह डिस्कवरी स्पोर्ट से कमतर होगी।