scriptधांसू होगी नई hyundai Creta, लीक हुई तस्वीरें | Patrika News
कार रिव्‍यूज

धांसू होगी नई hyundai Creta, लीक हुई तस्वीरें

Hyundai इस साल की शुरुआत में ही इस का शंघाई ऑटो शो में डेब्यू कर चुकी है।

Aug 30, 2019 / 04:23 pm

Pragati Bajpai

nhc_1.jpg
1/3

नई दिल्ली : Hyundai अपनी नई-जनरेशन Hyundai ix25 मॉडल पर काम कर रही है, जिसे भारत में हुंडई क्रेटा नाम से बेचा जा रहा है।ये कार 2020 में लॉन्च होगी लेकिन फिलहाल इस कार की कुछ तस्वीरे लीक हो गई है जिससे इसका इंटीरियर और कुछ फीचर्स के बारे में पता चलता है।

creta
2/3

Hyundai Creta के केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ एक नया डैशबोर्ड देखने को मिल रहा है। इसके साथ इसमें बड़ा वर्टिकली शेप्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है ।

creta
3/3

इन्फोटेनमेंट के ऊपर सेंट्रल एयर-कॉन वेंट्स को चौड़े ऑक्टागनल हाउसिंग के साथ क्रोम बेजेल्स शामिल किया गया है। इसके अलावा कार में तीन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ सिल्वर एलिमेंट्सस और हर जगह इन-कार कंट्रोल बटन्स दिए जाएंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / धांसू होगी नई hyundai Creta, लीक हुई तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.