कार रिव्‍यूज

लॉन्च को तैयार है नई Honda City, 26 किमी का माइलेज और कीमत मात्र

Honda city का नया वर्जन लॉन्च होने को तैयार
मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स और शानदार माइलेज
लॉन्चिंग की तारीख नहीं है तय

Sep 16, 2019 / 04:10 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली : Honda City अपनी लॉन्चिंग के वक्त से ही लोगों की फवरेट सेडान थी लेकिन नई कारों के आने के साथ ही इस कार की बिक्री धीरे-धीरे कम होती गई लेकिन एक बार फिर से यचे कार लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है। हाल ही में होंडा की इस नई कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

ये 5th जनरेशन होंडा सिटी होगी और ये पुराने मॉडल को रिप्लेस करेगी चलिए आपको बताते हैं कि नई Honda City क्या नया देखने को मिलेगा । दरअसल नई होंडा सिटी के नए मॉडल की कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी है जिससे इस कार की कई सारी डीटेल्स सामने आ गई हैं। आपको बता दें नई सिटी को देखने पर ये पहली बार देखने पर ये होंडा एकॉर्ड की याद दिलाती है । इसमें नई हेडलाइट्स, बड़ी ग्रिल और पीछे की तरफ एलईडी रैपअराउंड टेल-लैम्प मिलेंगे। कार के इंटीरियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे ।

Audi वाले फीचर्स से लैस है Hondaकी ये कार, साइड मिरर की जगह लेंगे कैमरे और कीमत…

इंजन- इंजन की बात करें तो इस कार को बीएस-6 डीजल इंजन और माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के ऑप्शन में दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार में CVT का ऑप्शन भी मिल सकता है। इंजन की वजह से कहा जा रहा है कि इस बार सिटी का माइलेज 26 किमी तक हो सकता है।

इन कारों से होगा मुकाबला– नई सिटी का मुकाबला Maruti ciaz, Hyundai VERNA , फोक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से होगा ।

लीक हुई Tata Altroz की डीटेल्स, बलेनो को टक्कर देगी ये कार जानें क्या है खास

लॉन्चिंग- इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है साथ ही इसके इसी साल दीवाली पर लॉन्चिंग की भी खबर है लेकिन अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / लॉन्च को तैयार है नई Honda City, 26 किमी का माइलेज और कीमत मात्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.