scriptCNG कारों के बारे में फैली हैं ये झूठी बातें, कहीं आप भी तो गलतफहमी के शिकार नहीं | myths about CNG carsknow the reality | Patrika News
कार रिव्‍यूज

CNG कारों के बारे में फैली हैं ये झूठी बातें, कहीं आप भी तो गलतफहमी के शिकार नहीं

प्रदूषण से मुक्ति और ईजी टू हैंडल होने के बावजूद कुछ बातें हैं जिनकी वजह से हमारे देश में सीएनजी कार को लोग कम खरीदते हैं।

Sep 06, 2019 / 02:08 pm

Pragati Bajpai

cng_kits.jpg

नई दिल्ली: आजकल मार्केट में CNG कारों पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन फिर भी देखा जाता है कि लोगों को इन कारों के बारे में उतनी जानकारी नहीं है और जानकारी के अभाव में लोग इन कारों के फायदे नहीं समझ पाते हैं जिसके चलते वो इन्हें खरीदने में संकोच करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन कारों से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें ताकि आप जान सकें कि कहीं आप भी गलतफहमी के शिकार तो नहीं हैं।

कम रेंज पॉवर रखती हैं CNG कारें-

कहा जाता है कि सीएनजी कारें ज्यादा दूरी नहीं कर सकती है। जबकि उसके उलट सच ये है कि सीएनजी कारों में पेट्रोल इंजन लगा होता है, और सीएनजी खत्म होते ही वो अपने आप पेट्रोल में स्विच कर लेता है।

तहलका मचाएगा Okinawa का नया स्कूटर, सिंगल चार्जिंग में चलेगा 110 किमी

सीएनजी कार का ड्राइविंग अनुभव बाकी कारों से बुरा-

हमारे यहां ये धारण है कि सीएनजी कारों को चलाने में वो मजा नहीं आता जो पेट्रोल-डीजल की कारों को चलाने में आता है। लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि इसके इंजन, चेसिस, सस्पेंसन तथा ब्रेकिंग को ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस व बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए तैयार किया गया है।

यहां 1 साल की वारंटी के साथ मात्र 1.75 लाख में मिल रही है Maruti wagon R, पढें पूरी खबर

 

cng-cars.jpg

सेफ नहीं हैं सीएनजी कार-

सीएनजी कारो में प्रेशराइज्ड गैस होती है इसकी वजह से इसे सेफ नहीं माना जाता है । लेकिन ये फैक्ट भी गलत है । फैक्ट्री फिटेड कारों में कंपनियां टैंक में उपयोग होने वाले उपकरणों पर बहुत ही अधिक ध्यान देती है। जैसेकि मारुति सुजुकी एस-सीएनजी तकनीक में फेरल जॉइंट व लीक प्रूफ डिजाइन सीएनजी सिस्टम के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करती है, साथ ही सीएनजी कारों को सीएनजी सिस्टम के साथ क्रैश-वॉर्थीनेस के लिए भी टेस्ट किया जाता है।

Renault Kwid खरीदने का शानदार मौका, 40000 रुपए की छूट के साथ मिलेगी 4 साल की वारंटी

खर्चीला मेंटीनेंस-

फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार में जैसे मारुति सुजुकी की एस-सीएनजी कारों को मेंटेन करना पेट्रोल/डीजल वाहनों जितना ही आसान है, इन्हें एक तय समय के बाद मेंटेंनेस की जरुरत पड़ती है।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / CNG कारों के बारे में फैली हैं ये झूठी बातें, कहीं आप भी तो गलतफहमी के शिकार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो