scriptआज लॉन्च होगी MG ZS EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी | MG ZS EV will launch tomorrow know the details | Patrika News
कार रिव्‍यूज

आज लॉन्च होगी MG ZS EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी।

Jan 23, 2020 / 10:24 am

Pragati Bajpai

mg zs ev

mg zs ev

नई दिल्ली: Mg Motors की इलेक्ट्रिक कार ZS EV का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। 50,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ कस्टमर्स इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आज लॉन्च करने जा रहा है।

2 वेरिएंट में आएगी ये कार- भारत में इस कार को 2 वेरिएंट में उतारा जा रहा है, जिसमें एक्साइट व एक्सक्लूसिव शामिल है। जिसमें से एक्साइट इसका एंट्री लेवल वैरिएंट है तथा एक्सक्लूसिव टॉप मॉडल है।

फीचर्स – फीचर्स के मामले में ये कार काफी शानदार होगी । लग्जरी और सेफ्टी के टॉप हाई क्लास फीचर्स इस कार मनें दिये जाएंगे । एक्साइट मॉडल में 8 इंच का टचस्क्रीन, चार स्पीकर, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा ईएसपी जैसे सुविधाएं दी है।

ये भी पढ़ें- शुरू हुई MG ZS EV की बुकिंग, जानें टोकन अमाउंट और लॉन्चिंग डीटेल

कंपनी आने वाले समय में इसमें एप्पल कारप्ले तथा एंड्राइड ऑटो की स्वुविधा भी दे सकती है। इसके अलावा इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ, I Smart EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स हैं।

रेंज और पॉवर- इलेक्ट्रिक एसयूवी में आईपी67 रेटेड 44.5 kWh की बैटरी लगाई गयी है, जो 135 बीएचपी का पॉवर तथा 353 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें- Mg Motors ने पेश की अपनी दूसरी कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

40 मिनट में ये कार 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है

Hindi News / Automobile / Car Reviews / आज लॉन्च होगी MG ZS EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 340 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो