एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों से रुझान लेते हुए कंपनी ने पहले ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होने कहा कि इस प्रोजेक्ट का कॉन्सेप्ट मॉडल एक साल में पूरा हो जाएगा लेकिन इस कार को मार्केट में लॉन्च होने कम से कम 3-4 साल का टाइम लग जाएगा।
2020 Triumph Rocket 3 R की मार्केट में एंट्री, वीडियो में देखें पहली झलक
छाबा ने कहा, ‘हम इस मार्केट में एक सीरियस प्लेयर बनना चाहते हैं। और यह इलेक्ट्रिक वीइकल हमें मार्केट की दूसरी बड़ी कंपनियों से अलग करेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मेनस्ट्रीम बनना है तो कीमत 10 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। आपके पास एक स्मार्ट कॉन्सेप्ट होना चाहिए।’
जनवरी में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक कार-
कंपनी की आने वाली कारों की बात करें तो इलेक्ट्रिक SUV ZS जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमतों का खुलासा भी तभी होगा । एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS में 44.5 kWh की बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज पर करीब 340 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी का कहना है कि हर महीने इस कार की 100 यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा। डिमांड के आधार पर इसके मंथली प्रॉडक्शन को बढ़ाकर 200-300 यूनिट किया जा सकता है।