उनका कहना था कि कंपनी ने इसी साल भारतीय बाजार में कदम रखा है । और हेक्टर की बिक्री से कंपनी काफी उत्साहित है। 2020 में हेक्टर का उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी अपने वैश्विक और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर करीब से काम कर रही है।
Mg Motors ने बताया 6 सीटर Hector का नाम , जानें क्या होगा नाम
फीचर्स- एमजी हेक्टर की एक प्रमुख खासियत इसमें दिया गया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। एमजी की i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी से लैस और ऑन-बोर्ड सिम कार्ड की मदद से यह सिस्टम कई कनेक्टेड कार फीचर्स ऑफर करता है।
स्पेसीफिकेशंस- एमजी हेक्टर पेट्रोल-डीजल दोनो ऑप्शंस में मिल रही है। पेट्रोल वेरियंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 141 hp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल वेरियंट में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 170 hp का पावर और 350 से लैस है। पेट्रोल वेरियंट में 6 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ऑप्शन भी है। इसके अलावा, पेट्रोल वर्जन 48 V माइल्ड-हाइब्रिड वेरियंट के साथ भी उपलब्ध है।
मात्र 10 दिन में 8000 बुकिंग के साथ Mg Hector ने फिर बनाया रिकॉर्ड
कीमत- हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-इंड वेरियंट की कीमत 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।