जल्द लॉन्च होगा सीएनजी वेरिएंट-
6 कलर्स में मिलने वाली इस कार को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और कंपनी ने इसके नए वेरिएंट पर काम करना शुरू कर दिया है। जी हां मारुति बहुत जल्द एसप्रेसो का सीएनजी वेरिएंट लाने वाली है। माना जा रहा हैं कि कंपनी S-Presso में भी वही CNG किट लगाएगी जो इस समय Alto K10 में लगी है। अगर ऐसा होता है तो सीएनजी वेरिएंट वाली एसप्रेसो का माइलेज 30 किमी प्रति किग्रा होगा । यहां आपको बता दें कि अभी इसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी ऑफिशियली शेयर नहीं की गई है।
पानी की तरह पेट्रोल पीती है कार तो अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगा माइलेज और होगी बचत
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल नई S-Presso सिर्फ पेट्रोल इंजन में आई है, में 1.0-लीटर का नया BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68PS पावर और 90NM का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) के साथ है। और इसके माइलेज के बारे में दावा है कि ये 1 लीटर में 21.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
तहलका मचाएगी yamaha की नई बाइक MT-03, कंपनी ने दिखाई पहली झलक
फीचर्स – फीचर्स की बात करें तो ये गाड़ी 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। और इसमें वाकी कारों में मिलने वाले सारे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।