लुक और डिजाइन- कार की कई स्पाई इमेज सामने आ चुकी हैं जिससे पता चलता है कि कार के फ्रंट में काफी बदलाव किए जाएंगे। इससे इस पॉप्युलर SUV को फ्रेश लुक दिया जा सके।
65000 रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रही है Tata Harrier, पढ़ें पूरी खबर
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा इंजन- अब इस कार में सियाज और अर्टिगा में इस्तेमाल किए जाने वाला 1.5 लीटर K15 फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। कार के मोटर का आउटपुट 104.7 PS और 138NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन- यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट से लैस होगी।
Mercedes-Benz V-Classको टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग
इंफोटेनमेंट- कार में जबरदस्त स्मार्ट प्ले स्टूडियो इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
लॉन्चिंग- माना जा रहा यह कार फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्स्पो में लॉन्च की जा सकती है।लेकिन फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।