scriptइन फीचर्स की वजह से लोग करते हैं Baleno को पसंद, जानकर आप भी खरीदेंगे | Maruti Suzuki Baleno is People's favorite car, here is the reason | Patrika News
कार रिव्‍यूज

इन फीचर्स की वजह से लोग करते हैं Baleno को पसंद, जानकर आप भी खरीदेंगे

बलेनो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग के 4 साल के अंदर 6.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Nov 22, 2019 / 11:02 am

Pragati Bajpai

Baleno Sigma

Baleno Sigma

नई दिल्ली: अपने सेगमेंट में Baleno लॉन्चिंग के टाइम से ही सुपरहिट रही है। फेसलिफ्ट अवतार में आने के बाद मारूति की ये कार और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है साथ ही अपनी कंप्टीशन वाली कारों के लिए खतरा हो गई है। Elite20 और Honda Jazz जैसी कारें इस कार के सामने फेल हो रही हैं। बलेनो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग के 4 साल के अंदर 6.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं 5 ऐसी खूबियां जिनकी वजह से लोग बलेनो को इतना पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / इन फीचर्स की वजह से लोग करते हैं Baleno को पसंद, जानकर आप भी खरीदेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो