दरअसल मजबूती और सेफ्टी के मामले में अभी भी भारत में बनने वाली कारों को कम आंका जाता है लेकिन मारुति की spresso इस धारणा को भी खत्म कर देगी । दरअसल Maruti suzuki Spresso के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये जिस प्लेटफार्म पर बनी है उसकी वजह से ये काफी मजबूत होगी लेकिन इसका वजन नहीं ज्यादा होगा।
Honda की गाड़ियों पर मिल रही है लाखों की छूट, वीडियो में देखें पूरी लिस्ट
दरअसल मारुति एस-प्रेसो ( Maruti suzuki Spresso ) को हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। अगर ऐसा है तो यह ब्रांड की आठवीं मॉडल है जिसे इस प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म को बहुत ही हल्का व मजबूत माना जाता है। एस प्रेसो से पहले स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, इग्निस, वैगनआर, अर्टिगा व एक्सएल6 भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है।
महंगी होगी Ola-Uber की सवारी, कंपनी ने किया किराया बढ़ाने का फैसला
हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि इस पर तैयार कारें बेहद मजबूत होती है, जिस वजह से क्रैश टेस्ट के मानकों को पास कर जाती है। लेकिन इसके साथ ही ये कार के कुल वजन को भी कम करने का काम करता है। मारुति एस-प्रेसो का वजन 726 किलोग्राम है जो कि ऑल्टो 800 सभी हल्का है।