scriptलॉन्चिंग से पहले Maruti ने दिखाई Spresso की झलक, आप भी देखें तस्वीरें | Patrika News
कार रिव्‍यूज

लॉन्चिंग से पहले Maruti ने दिखाई Spresso की झलक, आप भी देखें तस्वीरें

सामने आई मारुति एसप्रेसो की नई तस्वीरें आई सामने
बेहद खूबसूरत है इंटीरियर
सेफ्टी और कंफर्ट का पूरा रखा गया है ध्यान

Sep 25, 2019 / 03:30 pm

Pragati Bajpai

maruti_s_presso_airbag.jpg
1/5

इस कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है। मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधरित होने की वजह से यह नई कार हल्की व मजबूत भी है तथा इसमें सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान भी रखा गया है।

s_presso_steering.jpg
2/5

आज मारुति ने अपनी अपकमिंग कार spresso के इंटीरियर और एक्सटीरियर की पिक्चर्स रिलीज की है जिसके बाद इस कार की कई सारी डीटेल सामने आ गई है। ये कार 30 सितंबर को लॉन्च होनी है।

spresso_interior.jpg
3/5

मारुति एस-प्रेसो के इंटीरियर को पूरी तरह ब्लैक रंग में रखा गया है तथा कई जगहों पर ऑरेंज रंग का प्रयोग किया गया है

spresso_car.jpg
4/5

एस-प्रेसो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है तथा इसके ऊपर डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर दिया गया है।

s_presso_front_look.jpg
5/5

मारुति एस-प्रेसो को एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है, सामने व पिछले बंपर को स्कवॉयर आकार में रखा गया है। मारुति एस-प्रेसो थोड़ी उठी हुई लगती है, इसलिए इसका ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car Reviews / लॉन्चिंग से पहले Maruti ने दिखाई Spresso की झलक, आप भी देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.