मात्र 1100 रूपए में घर ले जा सकते हैं होंडा का ये स्कूटर, कैशबैक का भी है ऑप्शन
लुक्स औंड फीचर्स –
आपको बता दें कि हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दैरान स्पॉट किया गया है और तस्वीरों से इसकी कई सारी डीटेल्स सामने आ चुकी है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले प्रीमियम मॉडल में प्रमुख बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलेंगे। नए मॉडल में नई डिजाइन की ग्रिल, नए हेडलैम्प, नए बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स होंगी। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प और करीब 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिए जाने की उम्मीद है। पीछे की तरफ डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं खबरों की मानें तो इस कार का इंटीरियर XL6 की तरह ब्लैक कलर में दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ नए फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।
इंजन- वैगनआर का स्टैंडर्ड मॉडल फिलहाल 1-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है। लेकिन प्रीमियम मॉडल में कंपनी 1.2-लीटर वाला bs6 नार्म्स अनुसरित इंजन देने वाली है। प्रीमियम मॉडल के साथ भी 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प मिलेंगे।
TVS Ntorq 125 Race Edition लॉन्च, वीडियो में देखें पूरी खबर
यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि मारुति अवैगनआर के प्रीमियम मॉडल को XL6 की थीम पर ला रही है । इस कार में उसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे जो xl6 में दिखे थे।